डाक महिला संगठन,इंदौर की अध्यक्ष प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र तथा संगठन की सक्रिय सदस्याओं द्वारा एमवाय अस्पताल को अस्पताल अधीक्षक एवं संयुक्त निदेशक डॉ. पी.एस. ठाकुर व डॉ. जितेन्द्र वर्मा उप अधीक्षक की उपस्थिति में व्हील चेयर भेंट की गई । कार्यक्रम में डाक महिला संगठन की सदस्यायें भी उपस्थित थी । संगठन के माध्यम से डाक विभाग की विभिन्न लाभकारी सेवाओं के प्रचार प्रसार हेतु पम्प्लेट बाटें गये , जिससे विभाग की सभी बचत योजनाओ का लाभ आमजन को मिल सके ।
संगठन द्वारा निरंतर सामाजिक सरोकार के कार्य किये जाते हैं एवं लोक कल्याणकारी कार्यो में संगठन हमेशा से ही भागीदारी निभाते आ रहा है l विगत दिनों में संगठन द्वारा वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम में कम्बल, स्वेटर, पुस्तकों एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया था, इसी क्रम में प्रीती अग्रवाल की अध्यक्षता में इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में हल्दी कुम-कुम कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें डाक महिला सगंठन की सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।