इंदौर : डायरी पर सौदा करने वालों कि अब शामत आनेवाली है। कलेक्टर मनीष सिंह ने संबंधित बिल्डरों को चेतावनी दी है कि वे 2 माह में या तो रजिस्ट्री कर दें या मय ब्याज के पैसा वापस करें। अन्यथा 2 माह बाद शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ एफआईआर की जाएगी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने एंटी भू माफिया अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में डायरी पर भूखंड और फ्लैट के सौदों की शिकायतें प्राप्त हो रही है। ऐसे सभी बिल्डर जिन्होंने डायरी पर सौदे किए हैं या तो संबंधित को रजिस्ट्री कर दें या फिर ब्याज सहित राशि लौटा दें। नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
निजी कालोनाइजरों के खिलाफ भी मिल रही शिकायतें।
कलेक्टर ने कहा कि गैर सोसाइटी वाले निजी बिल्डरों द्वारा विकसित की गई कालोनियों में भी प्लाट नहीं देने की शिकायतें मिल रही हैं ऐसे लोगों को भी न्याय दिलाया जाएगा।
12 सोसायटियों पर है फोकस।
उन्होंने कहा कि अभी 12 सोसायटीयों पर हमारा फोकस है। जिनमें से छह सोसाइटी पर काम चल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि पुष्प विहार श्रीराम और श्री महालक्ष्मी नगर से अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है यहां वरीयता सूची तैयार करने का कार्य सहकारिता विभाग कर रहा है।