इंदौर : davv के खंडवा रोड स्थित मैदान पर आयोजित मीडिया सीरीज के दसवें संस्करण का खिताब डीजियाना ग्रुप ने जीत लिया। एसजेएमसी की टीम उपविजेता रही। रविवार को खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजियाना ग्रुप की टीम ने ओपनर कुलदीप व सुभाष की यादगार साझेदारी की बदौलत 154 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी एसजेएमसी की टीम महज 46 रनों पर ऑल आउट हो गई। डीजियाना के कुलदीप ने शतक लगाने के साथ पूरी सीरीज में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी जीती। विजेता और उपविजेता टीम के साथ स्पर्धा के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सांसद शंकर लालवानी और विधायक मालिनी गौड़ ने पुरस्कृत किया। कलेक्टर मनीष सिंह भी फाइनल मुकाबलों को देखने के लिए उपस्थित रहे।
Facebook Comments