इंदौर : दुनिया का सबसे चौड़ा बरगद का पेड़ 1,44,400 वर्ग मीटर में फैला है। कोलकाता के पास आचार्य जगदीशचंद्र बोस बॉटनिकल गार्डन में लगे इस पेड़ को 250 साल से अधिक समय में इतना विशाल स्वरूप मिल पाया है। दूर से देखने में ये पेड़ एक जंगल की तरह नज़र आता है। दरअसल,बरगद के पेड़ की शाखाएं और जटाए पानी की तलाश में नीचे जमीन की और बढती है। वे बाद में जड़ के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगती है। ये सिलसिला चलता जाता है।
फ़िलहाल इस बरगद की 2800 से अधिक जटाएं जड़ का रूप ले चुकी हैं। 19वीं शताब्दी में यहाँ आए 2 चक्रवाती तुफानो ने इसकी मूल जड़ को उखाड़ दिया था जो बाद में फंगस लगने के कारण खराब हो गई। 1925 में इस जड़ को काटकर अलग कर दिया गया पर तब तक कई दूसरी जटाए जड़ का रूप ले चुकी थी। इस कारण ये पेड़ आज भी बढता जा रहा है।
Facebook Comments