डेल्टा प्लस की आशंका को देखते हुए बरती जा रही विशेष सतर्कता- कलेक्टर

  
Last Updated:  June 23, 2021 " 09:56 pm"

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की आशंकाओं को देखते हुए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। जिले में विशेष सावधानी और सतर्कता रखी जा रही है। हर कोरोना पॉजिटिव मरीज को गंभीरता से लेकर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। संबंधित मरीज के घर को कन्टेनमेंट जोन बनाकर उनके परिजनों को निर्धारित समय तक आयसोलेशन में रखा जाएगा। संबंधित मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों और साथियों की ट्रेसिंग कर उन सभी की सैपलिंग कराई जाएगी।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जिले में भले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है, फिर भी प्रशासनिक स्तर पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता रखी जा रही है। सभी अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार आदि को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन पूर्वान्ह में टीकाकरण और कोविड मैनेजमेंट पर ध्यान दें। इस संबंध में क्षेत्र का सतत भम्रण कर निगरानी रखें। अपरान्ह में वे राजस्व संबंधी कार्यों को निराकृत करें।कलेक्टर ने कहा कि जिले में टीकाकरण महा-अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। अभी भी अनेक ऐसे क्षेत्र है, जहां टीकाकरण कम हुआ है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। लोगों को हर तरह से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों में आने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शासकीय कार्यालयों में शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा शासकीय सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आने वाले नागरिकों को टीकाकरण के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि आपको टीका लगा है या नहीं। अगर उन्हें टीका नहीं लगा है, तो उन्हें टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *