हास्य – व्यंग्य की सतरंगी फुहारों से सराबोर हुआ टैक्स प्रोफेशनल्स का होली मिलन समारोह

  
Last Updated:  March 4, 2023 " 06:08 pm"

इंदौर : टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन , सीए शाखा इन्दौर व आयकर विभाग के संयुक्त बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन आयकर कार्यालय परिसर में किया गया।इसके तहत संपन्न हुए कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य- व्यंग्य की चुटीली रचनाएं पेश कर माहौल में होली की मस्ती घोल दी।

कवि सम्मेलन के समन्वयक सीए एसएन गोयल ने मंच कवि सम्मेलन संयोजक शशिकांत शशि औज को इन शब्दों के साथ सौंपा…

पैसे से सब कुछ मिला,
मिला नही ठहराव
कमा-कमा कर थक गये
फिर भी रहा अभाव ॥

शशिकांत शशि औज ने हास्य व्यंग्य के माध्यम से लोगों की नब्ज पर हाथ रखा। पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा..

छोड़ गये हो,
दिल तोड गये हो,
मालिक यहां थे,
वहां सिर्फ मजदूर हो
मांगने से न मिला है न मिलेगा कश्मीर,
देखो आज आटा माँगने को मजबूर हो ।

कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि प्रोफ़ेसर श्याम सुंदर पलोड़ ने पैनी धार से सने व्यंग्य सुनाकर हंसाने के साथ श्रोताओं को सोचने पर भी विवश किया।

“होली पर अब वो मजा ही नहीं आता है, दोस्त, दोस्त को क्या भाई, भाई को खा जाता है,
तब और अब में बहुत बड़ा फर्क हो गया,
कल का स्वर्ग आज नर्क हो गया। थामकर खंजर हाथ में निकलती है बस दहशत गर्दों की टोली,
न जानें क्यों बदलते परिवेश में
होने लगी सिर्फ खून की होली।”

शाजापुर से पधारे गोविंद दाँगी ने कहा..

“राष्ट्र चिंतन के दीपक जलायेंगे हम,
धर्म और कर्म दोनों निभायेंगे हम,
सीख, संकल्प, संयम व साहस की हम,
इन अंधेरों को मिलकर हरायेंगे हम।”

बदनवार से पधारे राकेश मोहन शर्मा ने कहा..

“स्त्री प्रकृति की अनुपम कृति है,
मेरे पास भी एक प्रति है,
इस प्रति ने मुझसे पूछा
मुझसे कितना प्यार करते हो
मैने कहा कि तू कहे वैसे जी जाएं,
तेरा झूठा जहर पी जाएं।”

इस अवसर पर आईसीएआई के सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के सचिव पद पर निर्वाचित होने पर सीए कीर्ति जोशी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन टीपीए के मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने किया। स्वागत भाषण टीपीए अध्यक्ष सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी, सीए इंदौर शाखा के उपाध्यक्ष सीए अतिशय खासगीवाला और आयकर विभाग के प्रिंसिपल कमिश्नर एसबी प्रसाद ने दिया। धन्यवाद अभिभाषण इंदौर सीए शाखा के सचिव सीए रजत धानुका ने दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीए, कर सलाहकार एवं आयकर अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *