डेढ़ सौ से ज्यादा मिले नए संक्रमित, दो सौ से अधिक किए गए डिस्चार्ज।
Last Updated: March 9, 2021 " 04:35 am"
इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि नए संक्रमितों से ज्यादा संख्या डिस्चार्ज होने वालों की होने से उपचार रत मरीजों की तादाद में कमीं आई है।
157 नए संक्रमित पाए गए।
सोमवार को 2327 सैम्पल लिए गए रेपिड एंटीजन सहित 2560 सैम्पल टेस्ट किए गए। 2363 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 157 पॉजिटिव पाए गए। 15 रिपीट पॉजिटिव निकले।आज दिनांक तक कुल 850614 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 61043 पॉजिटिव पाए गए हैं।
211 डिस्चार्ज किए गए।
सोमवार को 211 मरीज कोरोना को मात देने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर कुल 58808 मरीज अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। 1298 का फिलहाल इलाज चल रहा है।
1 और मरीज की मौत।
सोमवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की डेथ हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 937 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।