पद्मश्री डॉ. नेमनाथ जैन ने किया विमोचन।
इंदौर : प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन द्वारा लिखित पुस्तक – `गोल्डन इनसाइट : एंटरप्राइज़िंग लाइफ’ का विमोचन शुक्रवार को उनके 66वें जन्मदिन पर आयोजित एक गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ।प्रेस्टीज समूह के संस्थापक एवं पितृ पुरुष पद्मश्री डॉ नेमनाथ जैन ने पुस्तक का विमोचन किया।यह डॉ. जैन की तीसरी पुस्तक है।इससे पूर्व डॉ. जैन ने गोल्डन इनसाइट: एंटरप्राइज़िंग सोयाबीन तथा गोल्डन इनसाइट : एंटरप्राइजिंग नॉलेज लिखी है, जिन्हें काफी सराहा गया।
नई पुस्तक उनके जीवन के चार मूल सिद्धांतों पर केंद्रित।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ जैन ने कहा कि उनकी नयी पुस्तक उनके जीवन के चार मूल सिद्धांतों लर्न (सीखो ), लव (प्रेम), लीड (नेतृत्व) तथा अपने एक अच्छे धरोहर को छोड़ने पर आधारित है, जो उन्होंने अपने जीवन की विभिन्न पड़ावों पर अनुभव किया। जैन ने कहा कि उनकी पुस्तक ` इनसाइट : एंटरप्राइज़िंग लाइफ’ उन अंतर्दृष्टियों और पाठों का खजाना है जिन्हें उन्होंने अपने पूरे उद्यमशील जीवन में सीखा और जिया है। यह उन लोगों के लिए अवश्य पढ़ने योग्य किताब है जो अपने उद्देश्य की खोज करना चाहते हैं, अपनी क्षमता को उजागर करना चाहते हैं और दुनिया में बदलाव लाना चाहते हैं। यह एक ऐसी किताब है जो आपको बड़ा सोचने, साहसपूर्वक कार्य करने और पूरी तरह से जीने की चुनौती देगी।
इस अवसर प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन डिपिन जैन, डायरेक्टर्स हिमांशु जैन, केतन जैन, मोनिका जैन तथा डॉ. जैन के अन्य परिजनों के साथ, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के सीओओ डॉ. अनिल वाजपेयी, प्रेस्टीज शिक्षण समूह के विभिन्न संस्थानों के डायरेक्टर्स, डॉ. देवाशीष मल्लिक, डॉ. एस रमन अय्यर, डॉ.मनोज कुमार देशपांडे, डॉ. राजा रॉय चौधरी, डॉ. निशांत जोशी, संजीव पाटनी, डॉ. अजित उपाध्याय, फैकल्टीज, छात्र तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।