02 दोपहिया वाहन भी किए गए जब्त।
महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भिजवाया जेल।
इंदौर : ड्राई डे (2अक्टूबर) को आबकारी विभाग इंदौर ने बड़ा अभियान चलाते हुए एक रिहायशी मकान से 65 हजार रूपए मूल्य की 20 पेटी देशी मदिरा जब्त करने के साथ आदतन अपराधी इंदिरा बाई को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।
आबकारी विभाग ने एक दिन पूर्व भी 02 दोपहिया वाहन और 12 पेटी(108 बल्क लीटर) देशी मदिरा जब्त की। इस मामले में भी 02 आरोपियों वीरू पिता हीरालाल जाटव उम्र 34 वर्ष निवासी शिव नगर और रमेश पिता लक्की मीणा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। जब्त सामग्री की कीमत लगभग दो लाख 45 हजार रूपए बताई गई। ये कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में वृत्त मालवा मिल अ के उपनिरीक्षक महेश पटेल और वृत्त छावनी के उपनिरीक्षक राजेश तिवारी व उनकी टीमों ने की।
Facebook Comments