कार में रखकर बेचने के लिए ले जाई जा रही थी अवैध विदेशी शराब।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर की प्रभावी कार्रवाई।
इंदौर : अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान थाना प्रभारी जूनी इंदौर और उनकी टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की।
04 लाख रुपए से अधिक मूल्य की है जब्त अवैध शराब।
दिनांक 22.01.2024 को शाम करीब 6 बजे जूनी इन्दौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की वीर सावरकर नगर का रहने वाला अवैध शराब का कारोबार करने वाला हेमंत उर्फ गोटिया शर्मा सफेद रंग की इंडिगो कार से अवैध शराब का विक्रय करने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बताए गए घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी हेमंत उर्फ गोटिया शर्मा पुलिस को देखकर गलियों के रास्ते से भाग निकला। आरोपी की सफेद इंडिगो कार को चेक किया जिसमें जानी वाकर ब्लेक लेबल, टीचर, जेक्शन जैसे महेंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब कुल 153 बाटल (114.75 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई। शराब के साथ इंडिगो कार भी जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा जब्त की गई।
बता दें कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मप्र. शासन द्वारा मदिरा व मांस विक्रय का प्रतिबंधित किया गया था। फिर भी आरोपी इसका उल्लंघन कर अवैध शराब बेचने की फिराक में था। परिवहन कर रहा था। जब्त शराब व कार का मूल्य करीब 4 लाख 30 हजार रुपये बताया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इन्दौर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं, जिसमे विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।