अमृत परियोजना 2.0 के तहत होंगे 800 करोड़ के विकास कार्य।
ब्रिज व फ्लायओव्हर के नीचे हॉकर्स जोन व स्पोर्टस एक्टिविटी संचालित होंगी।
मल्टीलेवल पार्किंग की रूफटॉप पर बनेगे प्ले जोन।
संजीवनी क्लीनिक का सामाजिक संगठन के माध्यम से किया जाएगा संचालन।
निगम बनाएगा स्वयं का साफ्टवेयर पोर्टल।
डिजिटल होगी वर्क शॉप, पोर्टल के माध्यम से होगा काम।
एमआईसी की बैठक में इन प्रस्तावों को भी दी गई स्वीकृति।
कुल 15 सौ करोड़ के विकास कार्यों पर लगाई गई मुहर।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता मे महापौर सभाकक्ष में शुक्रवार को मेयर इन कांउसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विन शुक्ल, जीतू यादव, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जैन, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।
ड्रेनेज समस्या के निवारण हेतु 500 करोड़।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार शहर के 29 गांव व इंदौर शहर के अन्य क्षेत्रों में ड्रेनेज समस्या के निवारण हेतु राशि रूपये 500 करोड की लागत से निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की। 14 करोड की लागत से नगर के विभिन्न मुख्य क्षतिग्रस्त मार्गो पर डामर पेचवर्क/रिसर्फेसिंग कार्य की तकनीकि, प्रशासकीय एवं निविदा आमंत्रण की भी पृष्टि की गई। अमृत परियोजना के तहत आगामी कार्य हेतु 800 करोड़ के टेंडर, शहर के मल्टीलेवल पार्किंग के उपर (रूफटॉप) पर प्ले एवं अनुषांगिक गतिविधियां संचालित करने, राजस्व बढाने के उददेश्य से शहर में शेष रहे स्थानो पर जीआईएस सर्वे करने, वर्कशॉप विभाग को डिजिटल बनाने के उददेश्य से सॉफटवेयर का निर्माण करने, इंदौर शहर के टंटया भील भंवरकुंआ चौराहा, फुटीकोठी सेवालाल महाराज सेतु, खजराना चौराहा व केसरबाग फ्लाईओव्हर के नीचे हॉकर्स जोन बनाने, स्पोर्टस एक्टिविटी आदि विकसित करने, इंदौर नगर पालिका पोर्टल 2.0 से पृथक इंदौर निगम का अपना साफटवेयर पोर्टल डेवलप करने, नागरिक सुविधाओं के संचालन हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने और रेसीडेंसी कोठी का नामकरण शिवाजी कोठी करने की स्वीकृति एमआईसी बैठक में प्रदान की गई।
मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिये खराब, कंडम व लावारिस वाहन जिनके कारण वाहन के नीचे सफाई नही होने से कचरा इकटठा होता है, ऐसे कंडम वाहन को रोड से हटाने व इस संबंध में बायलॉज का निर्माण कर नीति बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। शहर के समस्त वार्डो में चार पैकेज के माध्यम से सीवर लाइन व चेम्बर सफाई के लिये आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से टास्क फोर्स का गठन, शहर में होर्डिग्स व ठेले के लिये जीरो टॉलरेंस जोन का निर्माण, शहर की 5 प्रमुख सडको को ठेला मुक्त करने, शहर में प्रमुख स्थानों व बाजारों को विद्युत तारों के जाल से मुक्त करने, इंदौर शहर के चिहिंत स्थानो पर जनसुविधा हेतु फुट ओव्हर ब्रिज का निर्माण, राजस्व वसूली के दौरान प्राप्त चेक के अनादरित होने पर दंड आरोपित करने, वार्ड एक्शन प्लान तैयार करने हेतु कंसलटेंट की नियुक्ति, आयुष्मान अरोग्य मंदिर स्वास्थ्य संस्था नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक को सामाजिक संगठन के माध्यम से संचालन करने हेतु एमओयु की स्वीकृति, निगम द्वारा संचालित रीजनल पार्क में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप पीपीपी मॉडल पर एम्युमेंट पार्क का विकास व पार्क का नवीनीकरण, प्राणी संग्रहालय में पीपीप मॉउल आधार पर 14 डी सिनेमा थ्रियेटर व वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण और 15 वर्ष संचालन संधारण के कार्य की निविदा की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विभिन्न परिसरों में बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंदन में ईडब्ल्युएस व एलआईजी में विभिन्न श्रेणी के हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन, शहर के विभिन्न चौराहों और उद्यानों के नामकरण की स्वीकृति भी प्रदान की गई।