तीन अंकों में सिमटा कोरोना संक्रमण, सामान्य स्थिति और लौट रहा इंदौर
Last Updated: June 11, 2021 " 06:14 pm"
इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले इंदौर में अब घटकर तीन अंकों में सिमट गए हैं। संक्रमण दर भी 1.17 फ़ीसदी तक आ गई है। कुल मिलाकर कोरोना के मोर्चे पर हालात लगभग सामान्य होने लगे हैं। भय, दहशत का दौर बीत गया है और जिंदगी फिर मुस्कुराने लगी है।
117 नए संक्रमित मिले।
गुरुवार को 5724 आरटी पीसीआर और 4139 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10063 की टेस्टिंग की गई। 9936 निगेटिव पाए गए। 117 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 10 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो अबतक कुल 15 लाख 76 हजार 508 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1 लाख 52 हजार 341 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 98 फ़ीसदी रिकवर भी हो गए हैं।
311 किए गए डिस्चार्ज।
गुरुवार 10 जून को 311 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 50 हजार 126 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। 849 का इलाज चल रहा है।
1 मरीज की मौत।
कोरोना से होने वाली मौतों की तादाद में भी कमीं आई है। गुरुवार को केवल 1 मरीज की मौत दर्ज की गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1366 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।