इंदौर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच बुधवार 19 अगस्त को भी दो सौ के करीब संक्रमित मामले पाए गए। ग्रोथ रेट साढ़े छह फीसदी रहा। बुधवार को कोरोना संक्रमण 3 लोगों की मौत का पैगाम भी लेकर आया।
189 नए संक्रमित पाए गए।
बुधवार को 2090 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। सैम्पलिंग से कहीं अधिक 2900 सैम्पलों की जांच की गई।2697 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 189 में संक्रमण की पुष्टि हुई। 11 रिपीट पॉजिटिव निकले। 3 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।
कोरोना संक्रमण के आज दिनांक तक के हालात पर नजर डाली जाए तो 186437 सैम्पलों की अभी तक जांच हो चुकी है। इनमें 10559 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
3 और मरीजों की कोरोना ने छीनी जिंदगी।
बुधवार को 3 और मरीजों की जिंदगी कोरोना संक्रमण ने छीन ली। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण अब तक 349 मरीजों की जान ले चुका है। इसका औसत देखा जाए तो मृत्यु दर 3.30 फीसदी हो गई है। हालांकि राष्ट्रीय औसत से ये मृत्यु दर अभी भी ज्यादा है।
68 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को विभिन्न कोविड अस्पतालों से 68 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 7140 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आ चुके हैं। याने 67 फीसदी मरीज रिकवर हो चुके हैं। 3070 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में फिलहाल चल रहा है।