तीन दिवसीय मालवा किसान मेले का कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया शुभारंभ

  
Last Updated:  May 24, 2023 " 09:03 pm"

किसानों को खेती-किसानी की आधुनिक तकनीक और तौर-तरीकों से कराया जाएगा अवगत।

इंदौर : किसानों को खेती-किसानी की आधुनिक तकनीक और तौर-तरीकों की जानकारी देने और प्राकृतिक खेती के संबंध में जागरूक करने के लिए कृषि महाविद्यालय परिसर इंदौर में तीन दिवसीय मालवा किसान मेला आयोजित किया गया है। बुधवार को मेले का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया।
मेले के शुभारंभ अवसर पर दर्शनसिंह चौधरी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल, जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष दिनेश चौहान तथा सतीश मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस विशाल मेले में 225 से अधिक स्टॉल विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए हैं इनमें से 75 स्टाल पेस्टिसाइड कंपनियों, 50 फर्टिलाइजर कंपनियों, 50 स्टॉल सीड्स कंपनियों द्वारा लगाए गए हैं। साथ ही 25 स्टाल आधुनिक कृषि उपकरण और यंत्रों के लगे हैं। इसके अलावा औषधियों संबंधी 25 स्टॉल भी लगाए गए हैं। मेले में पहले दिन बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और आधुनिक खेती किसानी के तौर तरीके सीखे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य शासन किसानों के हर सुख और दुख में साथ है। उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे प्राकृतिक खेती को अपनाएं। नव कृषि की तकनीक भी सीखे और कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करें। राज्य शासन द्वारा किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

मेले के आयोजन से जुड़े हरिसिंह राजपूत ने बताया कि मेले मैं कृषि कीटनाशक बनाने वाली कंपनियां, कृषि बीज उत्पादक कंपनियां, उर्वरक निर्माता कंपनियां, सिंचाई उपकरण निर्माता कंपनियां, जैविक और प्राकृतिक उत्पाद बनाने वाले संस्थान, कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनियां, कृषि शिक्षण संस्थाएं, कृषि उत्पाद विक्रेताओं के संगठन, कृषि संबंधी शासकीय विभाग और निगमों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए हैं। मेले में कंपनियों द्वारा कृषि विषयों के युवाओं की काउंसलिंग भी की जा रही है। इन युवाओं को कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *