कलेक्टर ने आईडीए अधिकारियों से चर्चा कर ली योजना की विस्तृत जानकारी।
इंदौर : शहर के पश्चिमी क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण शीघ्र ही महत्याकांक्षी परियोजना “अहिल्यापथ” का निर्माण करने जा रहा है। यह अहिल्यापथ पाँच योजनाओं को सम्मिलित करते हुए 15 किलोमीटर लंबाई का होगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय की रूपांकन शाखा में अधिकारियों के साथ बैठक कर, अहिल्यापथ योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी.अहिरवार ने 75 मीटर चौडे अहिल्यापथ के तहत बनने वाली 5 परियोजना AP1, AP2, AP3, AP4 एवं AP5 में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी कलेक्टर को दी। उन्होंने बताया की AP3 में फिनटेक सिटी एवं AP4 में गोल्फ सिटी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित 75 मीटर चौड़ा एवं 15 किमी लंबा अहिल्या पथ जहाँ एक ओर पश्चिमी क्षेत्र का विकास करेगा वही दूसरी ओर धार से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहनों को सीधी कनेक्टिविटी देगा।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि अहिल्या पथ का निर्माण 8 ग्रामों की लगभग 960 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित है। AP1, AP2, AP3, AP4 एवं AP5 में क्रमशः 4.5, 1.8, 2.4, 1.25 एवं 5 किमी की सड़क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। रिंझलाय से रेवती ग्राम तक बनने वाले इस अहिल्या पथ के निर्माण की सामान्य समय सीमा 5 वर्ष है किंतु प्राधिकरण ने इसे शहर हित में 3 वर्ष में ही पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया है।