तुलसी नगर के लोगों के साथ बीजेपी ने किया धोखा

  
Last Updated:  November 1, 2023 " 12:25 pm"

यह समय है जब इस धोखे का जवाब दें – सत्यनारायण पटेल।

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा कि तुलसी नगर के लोगों के साथ भाजपा ने धोखा किया है । अब यह समय है जब इस धोखे का जवाब जनता अपने वोट के माध्यम से दे सकती है ।
पटेल तुलसी नगर में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां के नागरिकों से चर्चा करते हुए अपनी बात कही । उन्होंने कहा कि तुलसी नगर इस क्षेत्र की सबसे पुरानी कॉलोनी है । इस कॉलोनी को अवैध कॉलोनी से वैध कॉलोनी के रूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए था । क्षेत्र के विधायक और पार्षद की निष्क्रियता के चलते हुए इस कॉलोनी को वैध नहीं किया जा सका ।

पटेल ने कहा कि बार-बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने झूठी घोषणा की और तुलसी नगर के लोगों को झूठा दिलासा दिया गया । इस कॉलोनी को कलेक्टर कार्यालय की एनओसी के नाम पर वैध होने से रोका गया । अब जरूरत है कि इस कॉलोनी के लोग मेरा साथ दें । मैं चुनाव जीतने के बाद 6 महीने के अंदर इस कॉलोनी को वैध कॉलोनी बनाऊंगा ।

लोगों ने बताई समस्याएं।

इस मौके पर तुलसी नगर के लोगों ने अपनी कॉलोनी की समस्याएं भी पटेल को बताईं । उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी के साथ विकास कार्यों में भी पक्षपात किया गया है । नगर निगम द्वारा कॉलोनी के कार्यों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई । इसके परिणाम स्वरूप इस कॉलोनी के लोग कई समस्याओं से दो दो हाथ करते रहने के लिए मजबूर हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *