इंदौर : गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को तुलसी नगर स्थित सरस्वती धाम एवं महालक्ष्मी नगर एमआर 4 स्थित गार्डन में योग गुरु प्रेम केरो, पुष्पा केरो, रमेश पाटिल तथा राकेश चौधरी का शॉल, श्रीफल व पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। उन्हें समाज के लोगों में योग के प्रति चेतना जागृत करने तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर शंभूनाथ सिंह, कीर्ति राणा, केके झा, राजेश तोमर, संजय यादव, महिप धींग, जिनेन्द्र सांवला, नारायण पगारे, अमित त्रिवेदी, कैलाश मकवाना, आरके जैन सहित बड़ी संख्या में हरिओम योगपीठ तथा तुलसी नगर योगशाला के योग साधक व साधिकाएं उपस्थित थे।
Facebook Comments