इंदौर : कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, बावजूद इसके कई लोग हालात की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। कुतर्कों के सहारे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आधे से ज्यादा लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं। रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बेवजह निकल पड़े। सड़कों पर आम दिनों जैसा ट्रैफिक नजर आ रहा था। ऐसे में कोरोना पर ब्रेक कैसे लगेगा ये एक बड़ा सवाल है।
बहरहाल, रविवार 29 अगस्त के आंकड़ों की बात करें तो टेस्टिंग के 9 फीसदी सैम्पल संक्रमित पाए गए जबकि 4 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया।
272 नए संक्रमित पाए गए।
रविवार को 1153 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। बैकलॉग जोड़कर 2994 सैम्पलों की जांच की गई। 2663 सैम्पल निगेटिव पाए गए। जबकि 272 में संक्रमण की पुष्टि की गई। 28 रिपीट पॉजिटिव मिले। 1 सैम्पल खारिज किया गया। औसत देखा जाए तो रविवार को 9 फीसदी सैम्पल संक्रमित पाए गए हैं।
आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 213422 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 12993 पॉजिटिव पाए गए हैं।
4 मरीजों ने तोड़ा दम…
रविवार को कोरोना संक्रमित 4 और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर कुल 393 मरीज अब तक कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। अर्थात कुल संक्रमितों के 3 फीसदी से ज्यादा मौत के मुंह में चले गए हैं। इसका दायरा बढ़ रहा है, ये चिंता की बात है।
87 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 87 मरीज कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 8934 मरीज कोरोना वीर बनकर घरों को लौट गए हैं। 3665 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।