भारी बारिश में कार पर गिरा पेड़,बड़ा हादसा टला

  
Last Updated:  July 5, 2022 " 08:18 pm"

इंदौर : मंगलवार दोपहर शहर में तीन घंटे में साढ़े तीन इंच पानी बरस गया। बारिश का वेग इतना ज्यादा था की पूरा शहर पानी- पानी हो गया। सड़कें जैसे तालाबों में तब्दील हो गई। उधर कई स्थानों पर बड़े- बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए। हालांकि किसी तरह की जनहानि का समाचार नहीं मिला।

पेड़ गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त।

इंदौर प्रेस क्लब के पीछे बारिश के दौरान नीम का भारी भरकम पेड़ जड़ से उखड़ कर वहां खड़ी कार और सामने स्थित मकान की छत पर जा गिरा। पेड़ की मोटी शाखा कार का कांच फोड़ते हुए स्टेयरिंग सीट पर जा घुसी। ये तो गनीमत रही की उस समय कार में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि कार बुरीतरह क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ की चपेट में सामने स्थित मकान की छत भी आ गई पर उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
उधर, वैशाली नगर में भी पानसे परिवार के घर के सामने लगा पेड़ धराशाई हो गया। हालांकि उससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *