इंदौर : मानव जाति के अस्तित्व पर मंडरा रहा कोरोना संक्रमण का तूफान अब थमता नजर आ रहा है। इंदौर में ग्रोथ रेट कम होने के साथ संक्रमित मामले भी कम हो रहे हैं वहीं रिकवर होने की दर बढ़ने लगी है। शुक्रवार 14 मई को भी जितने नए संक्रमित मिले उससे डेढ़ गुना से ज्यादा मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
1548 नए संक्रमित मिले।
शुक्रवार को 6807 आरटी पीसीआर और 2692 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9999 की टेस्टिंग की गई। 8396 निगेटिव पाए गए। 1548 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 36 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 19 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 13 लाख 16 हजार 822 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1 लाख 36 हजार 391 पॉजिटिव पाए गए। इनमे से 85 फ़ीसदी से ज्यादा रिकवर हो गए हैं।
2617 किए गए डिस्चार्ज ।
शुक्रवार को 2617 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1 लाख 19 हजार 110 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 16028 का इलाज चल रहा है।
8 मरीजों की मौत।
शुक्रवार को 8 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1253 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।