इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन ढाई सौ से ज्यादा लोगों के सैम्पल संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में अब बेड की कमीं महसूस होने लगी है। कोरोना का ग्रोथ रेट 8 से 12 फीसदी के बीच बना हुआ है। बुधवार 2 सितम्बर को ग्रोथ रेट 9 फीसदी रहा। बुधवार को ही 4 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण ने ले ली।
259 नए मरीज पाए गए संक्रमित।
इंदौर में बुधवार को 944 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 2997 की जांच की गई। 2720 निगेटिव पाए गए। 259 में संक्रमण की पुष्टि हुई। 18 रिपीट पॉजिटिव मिले। आज दिनांक तक की बात करें तो 222412 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। इनमें से 13752 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
4 मरीजो की मौत, 2.95 फीसदी रहा डेथ रेट।
बुधवार को 4 और मरीजों की जान कोरोना संक्रमण के कारण चली गई। इन्हें मिलाकर अब तक 406 मरीज कोरोना के चलते अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। बुधवार को डेथ रेट की गणना 3 फीसदी से कम होकर 2.95 रही।
104 मरीजों को दी गई छुट्टी।
कोविड अस्पतालों से बुधवार को 104 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 9497 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।3849 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है। रिकवरी रेट की बात करें तो जिले का रिकवरी रेट अभी 69.06 है। राष्ट्रीय और प्रदेश के औसत से यह कम है।