थाईलैंड सुपर – 500 बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारी सिंधू

  
Last Updated:  May 22, 2022 " 07:17 pm"

भोपाल : पूर्व विश्व विजेता भारत की पीवी सिंधु एक बार फिर सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। थाईलैंड खुली सुपर -500 बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में ओलंपिक विजेता, तीसरे क्रम की चीन की चेन युफेई ने छठवें क्रम की पी वी सिंधु को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 21-16 से 43 मिनट में हराया। सिंधु की यह लगातार तीसरी स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार हैं। 26वर्षीय सिंधु, कोरिया खुली सुपर -500 और एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पराजित हुई हैं। इस साल दो सुपर -300 स्पर्धाएं सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय (लखनऊ)और स्विस खुली स्पर्धा जीतने वाली सिंधु इसी साल योनेक्स सनराइज भारतीय खुली सुपर -500 स्पर्धा (नई दिल्ली) के सेमीफाइनल में भी उलटफेर का शिकार हुई थी।

विश्व नंबर 4 युफेई का फाइनल मुकाबला पहले क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग से है। विश्व नंबर दो ताई ने दो बार की पूर्व विश्व विजेता, आठवें क्रम की थाईलैंड की रत्चनोक इन्तेनान को घरेलू दर्शकों के बीच तीसरे गेम में 17-19 से पीछे रहने के बाद 10-21,21-13,21-19 से 58 मिनट में हराया।

पूर्व आल इंग्लैंड विजेता मलेशिया के ली जी जिआ और चीन के लि शि फेंग के बीच पुरुष एकल फाइनल होगा। छठवें क्रम के ली जी जिआ ने हमवतन विश्व नंबर 34 डारेन लैव को 21-16, 13-21, 21-14 से 51मिनट में हराया।
22 वर्षीय लि शि फेंग पहली बार किसी सुपर स्पर्धा के फाइनल में हैं। विश्व नंबर 49लि शि ने विश्व नंबर 48 जापान के 20 वर्षीय कोदाई नाराओका को 1घंटे 33मिनट के संघर्ष में 21-19, 16-21,21-19 से हराया। दोनों पहली बार किसी सुपर 500 स्पर्धा का सेमीफाइनल खेले हैं।
महिला युगल फाइनल में दोनों जापानी जोड़ी हैं। छठवें क्रम की नामि मत्सुयामा और चिहारु शिदा एवं पांचवें क्रम की मायु मत्सुमोतो और वकाना नागाहोरा तो मिश्रित युगल में विश्व नंबर एक थाईलैंड के डेचपोल और सपसिरी एवं विश्व नंबर दो चीन की झेंग सिवेई और हुआंग या क्विंग फाइनल में हैं, झेंग और हुआंग ने तीसरे क्रम के जापान के युता वातनाबे और एरिसा हिगोशिनो को 18-21 ,21-8 ,23-21से हराया, पुरुष युगल में तीसरे क्रम के जापान के ताकुरो होकि और युगो कोबायाशी एवं पांचवें क्रम के इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो
फाइनल में हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सम्मानित।

विश्व थॉमस कप टीम बैडमिंटन विजेता भारतीय टीम को 21मई शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमंत्रित कर सम्मानित किया।

स्मित तोषनीवाल स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय में उपविजेता।

भारत की 21वर्षीय स्मित तोषनीवाल योनेक्स स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा में महिला एकल में उपविजेता रही, स्लोवेनिया के मरिबोर में 18 से 21मई तक हुई स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में आठवें क्रम की दिन हसिआंग ति ने छठवें क्रम की स्मित तोषनीवाल को 21-15, 21-14से 36 मिनट में हराया। विश्व 134 स्मित ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की मुतिअरा आयु पुवशस्पितासारि को 21-17,21-7 से और क्वार्टर फाइनल में युक्रेन की एरिना मोरुश्चाक को 55 मिनट में 22-24,21-10,21-19 से हराया। चेतन आनंद बैडमिंटन एकेडमी की स्मित ओडिशा खुली सुपर -100स्पर्धा में भी उपविजेता रही थी। तीसरे क्रम की भारत की रितुपर्णा दास, क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की मुतिअरा से 21-19,19-21,8-21से पराजित हुई, पुरुष एकल में पहले क्रम के भारत के सिरिल वर्मा दूसरे दौर में हार गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *