पीड़ित युवकों के खुलासे के बाद पटवारी के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने का प्रकरण दर्ज।
भोपाल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में आपराधिक षड़यंत्र का केस दर्ज किया गया है। बीएनएस की गैर जमानती धाराओं में यह केस दर्ज किया गया है। पटवारी पर दलित समाज के युवकों को प्रलोभन देकर फर्जी कहानी गढ़ने और झूठ बुलवाने का आरोप है।
संबंधित युवक गजराज और रघुराज ने अशोकनगर कलेक्टर के समक्ष शपथ पत्र देकर खुलासा किया है कि उन्हें मानव मल खिलाने की बात झूठी है। पटवारी ने उन्हें मोटरसाइकिल और पैसों का लालच देकर झूठ बुलवाया। यही नहीं उन्हें बिना बताए वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। इस खुलासे के बाद अशोक नगर जिला प्रशासन ने जीतू पटवारी के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर करवाई।अशोक नगर पुलिस ने मामले की। विवेचना शुरू कर दी है।
बीजेपी हुई हमलावर ।
पीड़ित युवकों द्वारा मामले का खुलासा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई है। बीजेपी ने। हो पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूरे मामले को आपराधिक साजिश करार दिया।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दलित समाज की आड़ लेकर झूठ फैलाया। यह कांग्रेस की घटिया राजनीति का उदाहरण ही। कांग्रेस झूठ और नफरत फैलाकर मप्र को बदनाम करने का षडयंत्र रच रही है।
अपने कृत्य के लिए माफी मांगे पटवारी।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने मांग की है कि जीतू पटवारी को तत्काल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पटवारी को अपने इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।