दासगुप्ता स्मृति शिक्षा समिति ने सात प्रतिभाओं का किया सम्मान

  
Last Updated:  December 24, 2024 " 10:05 pm"

इंदौर : डॉ. एसएम दासगुप्ता स्मृति शिक्षा समिति द्वारा श्री गोविंद राम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में सात प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने चयनित प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक व सम्मान राशि भेंट की।

सम्मानित होनेवालों में जितेंद्र शर्मा अप्लाइड फिजिक्स डिपार्टमेंट, दिलीप कोकटे जनरल ऑफिस एवं तकनीकि स्टाफ कैटेगरी में हरसिंगार टेटवाल को स्वर्ण पदक 25,000/- रुपये और शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।
असिस्टेंट प्रोफेसर की कैटेगरी में सुश्री उर्मिला रघुवंशी एप्लाइड केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से एवं एसोसिएट प्रोफेसर कैटेगरी में सुश्री रचना नवलखे अप्लाइड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट से, को स्वर्ण पदक, 25,000/- रुपये व शाल -श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट महिला केटेगरी में तनीषा अग्रवाल मैकेनिकल इंजीनियरिंग से एवं आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट पुरुष कैटेगरी में अभिज्ञान पुरोहित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को भी स्वर्ण पदक एवं 25,000/-की राशि के साथ ही शाल – श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में श्री गोविंद राम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के पूर्व एवं वर्तमान प्राचार्य, टीचर्स, पूर्व एवं वर्तमान छात्र मौजूद थे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल,अपोलो क्रिएशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल,पाथ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन अग्रवाल के साथ ही इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. नीतिश पुरोहित और एल्यूमिनी अध्यक्ष डीएल गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तपन मुखर्जी एवं विकास गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की जानकारी सुधीर एरन ने दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *