प्रयागराज: मकर संक्रांति से प्रारंभ हुए कुम्भ मेले के पहले ही दिन हादसा हो गया। दरअसल पहले शाही स्नान के पूर्व संगम तट पर स्थापित दिगंबर अखाड़े के शामियाने में आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास के शामियानों में भी फैल गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। शामियानों में मौजूद साधु- संत तो तुरत- फुरत बाहर निकल आये पर उनके कपड़े, अनाज और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी और स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि घरेलू गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से आग लगी थी। हालांकि मेले पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़ा। नुकसानी का आकलन किया जा रहा है।
Facebook Comments