इंदौर : दिल्ली सहित कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं पर इंदौर के नागरिकों को कोरोना का प्रकोप कम होने से राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। मंगलवार को तो नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पचास के पास आ गया। ग्रोथ रेट तो 2 फीसदी से भी कम हो गया है।
52 नए संक्रमित मिले।
मंगलवार को 1294 सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। रेपिड मिलाकर 3259 सैम्पलों की जांच की गई। 3193 निगेटिव पाए गए। सिर्फ 52 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 2 जांच योग्य न होने से खारिज किए गए। आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 416752 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। 34038 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 90 फीसदी स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।
56 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को 56 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 31531 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 2094 का इलाज चल रहा है।