सेवा सुरभि ने किया वरिष्ठ रंगकर्मी और महिला सफाईकर्मियों का सम्मान,भजनों की दी गई प्रस्तुति

  
Last Updated:  October 3, 2021 " 05:05 pm"

इंदौर : गांधी जयंती पर संस्था सेवा सुरभि द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमिताभ मिश्र के भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाल सभागृह में रखे गए इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था पीर पराई जाणे रे।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत संस्था पंचम निषाद की कलाकारों ने गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेणे कहिए’ से की।
इसके बाद दिल्ली से आए वयोवृद्ध कलाकार अमिताभ मिश्र ने मंच संभाला। उन्होंने राग हमीर में राम स्तुति श्री रामचन्द्र कृपाल भजमन से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। उसके बाद गांधीजी के प्रिय भजनों और भक्ति पदों का सिलसिला शुरू हो गया। श्री मिश्र ने कबीर के प्रिय भजन झीनी- झीनी चदरिया पेश कर श्रोताओं की दाद बटोरी। हारमोनियम पर गुल मोहम्मद दिल्ली और तबले पर धवल परिहार ने संगत की।

वरिष्ठ रंगकर्मी सत्यनारायण व्यास का सम्मान।

इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी सत्यनारायण व्यास का शॉल- श्रीफल भेंटकर पद्मश्री जनक पलटा, गांधीवादी नेता अनिल त्रिवेदी, कुमार सिद्धार्थ और ओमप्रकाश नरेड़ा ने किया। 11 महिला सफाई कर्मियों का भी इस मौके पर सम्मान किया गया।

प्रारम्भ में जनक पलटा, अनिल त्रिवेदी, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और वीरेंद्र गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथि स्वागत अनिल गोयल, कमल कलवानी, अतुल शेठ, मोहन अग्रवाल, अनिल मंगल, करुणाकर त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पटेल ने किया। आभार ओमप्रकाश नरेड़ा ने माना। कार्यक्रम में पद्मश्री भालू मोंढे, आलोक खरे, नरहरि पटेल, अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *