देवास में कांग्रेसियों ने अधीक्षण यंत्री को सौंपा मांग पत्र, तीन माह के बिजली बिल माफ करने की उठाई मांग

  
Last Updated:  May 18, 2021 " 10:05 am"

देवास : शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण यंत्री अनिल नेगी से मुलाकात की। राजानी ने उन्हें पत्र सौंपते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले तीन माह से सारे व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से बंद हैं। गरीबों और मध्यम श्रेणी के लोगों के जीवन यापन पर संकट है। बावजूद इसके विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बिजली बिल के भुगतान को लेकर s.m.s. किए जा रहे हैं। वहीं बंद दुकानों में शटर के नीचे से बिजली के बिल डाले जा रहे हैं जो बेहद अनुचित है। कोरोना के संक्रमण के साथ आर्थिक परेशानी से भी जूझ रहे लोगों को हजारों रुपए के बिजली के बिल भेजकर विद्युत वितरण कम्पनी उनकी परेशानी को और बढा रही है।

तीन माह के बिजली बिल करें माफ।

राजानी ने पत्र के जरिए अधीक्षण यंत्री नेगी से अनुरोध किया कि वे उपभोक्ताओं के तीन माह के बिजली के बिलों को माफ करने के संदर्भ में उचित कार्रवाई कर लोगों को राहत प्रदान करें। साथ ही जो पूर्व बकाया की राशि है उसे भी फिलहाल स्थगित कर दें।

आपदा में निर्बाध रहे बिजली आपूर्ति।

मनोज राजानी व कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के कई मरीज घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्होंने कंसंट्रेटर ( ऑक्सीजन )मशीन लगा रखी है, जो बिना बिजली के चल नहीं सकती। ऐसे में विद्युत मंडल द्वारा लगातार शहर में बिजली की कटौती की जा रही है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। कांग्रेसियों ने अधीक्षण यंत्री से अनुरोध किया कि आपदा के चलते आप बिजली अबाधित रूप से 24 घंटे मिलती रहे इसके लिए युद्ध स्तर पर काम हो। अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि किसी भी हालत में बिजली बंद नहीं होना चाहिए।

बिजली बिल माफी शासन के हाथ में।

इस पर अधीक्षण यंत्री नेगी ने कहा कि बिजली के बिल माफ़ी की जो मांग है, उससे वे शासन को अवगत करा देंगे। जहां तक बिजली कटौती की बात है कुछ फीडरों पर  मेंटेनेंस का काम  चल रहा था उस कारण से दिक्कत हुई लेकिन करीब करीब सभी फीडरों पर मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है । बिजली कटौती की शिकायत अब नहीं आएगी। 
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन, सुधीर शर्मा,अजीत भल्ला, राहुल पवार, प्रमोद सुमन विशेष रूप से उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *