देवास : व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए एचडीएफसी सिक्योरिटी के नाम पर शेयर और आईपीओ खरीदी-बिक्री टिप्स देने का झांसा देकर बैंक से रिटायर्ड 68 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 42 लाख रुपए की ठगी की गई। ठगे गए बुजुर्ग ने इस मामले में देवास एसपी से मिलकर उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है।
दरअसल, शेयर के नाम पर टिप्स देने वाले ग्रुप ने बुजुर्ग को आर्थिक जाल में फंसा लिया ।शंकर बछाड़ नामक इस बुजुर्ग ने 9 बार में कुल 42 लाख रुपए अपने खाते से गंवा दिए।उन्होंने इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने देवास एसपी संपत उपाध्याय को आवेदन सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित नीरा हवेली में रहने वाले एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के साथ भी 65 लाख से अधिक डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से धमका कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराया जा चुका है,इस तरह के गिरोह अब लगातार रिटायर्ड कर्मचारियों को अपना शिकार बना रहे हैं।