देवास में शारदीय नवरात्रि के दौरान नाइट कर्फ्यू पर राजानी ने जताया ऐतराज

  
Last Updated:  October 9, 2021 " 02:21 pm"

देवास : कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के उद्देश्य से शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान देवास शहर सहित पूरे जिले में रात 11:00 से सुबह 6:00  बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया की कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है लेकिन रात में कर्फ्यू लगाने का औचित्य समझ से परे है।राजानी ने कहा कि इंदौर, उज्जैन और आसपास के अधिकांश दर्शनार्थी रात में ही देवास आकर दर्शन करते हैं। इनमें इंदौर उज्जैन से पैदल आकर माता के दर्शन करने वालों की संख्या सर्वाधिक रहती है। देवास शहर के लोग भी सुबह 4:00 बजे से माता टेकरी पहुंचते हैं। जब 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा तो फिर लोग पहुंचेंगे कब, जब की सुबह की आरती 6 बजे  के पूर्व होती है। कई दर्शनार्थी तो दुर्गा उत्सव में आरती में अवश्य भाग लेते ही हैं ।एक ओर प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाने की पूरी छूट दी गई है, वहीं देवास में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि प्रदेश के जो महत्वपूर्ण माता के मंदिर है उनमें देवास  का मां चामुंडा व माता तुलजा भवानी का मंदिर प्रमुख रूप है, जहां नवरात्रि पर्व के दौरान लाखों दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं। इन्ही दर्शनार्थियों को दर्शन कराने के उद्देश्य प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। फिर रात का कर्फ्यू लगाने के क्या मायने…? राजानी ने सवाल किया कि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला  ने जो निर्णय लिया है, उसमें सांसद और विधायक की भी सहमति है ? अगर है तो यह देवास  शहर व दर्शनार्थियों के  हित में नहीं है । उन्होंने मांग की है कि कलेक्टर श्री शुक्ला अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और रात्रिकालीन कर्फ्यू की जो घोषणा की है वह वापस लें, कहीं ऐसा ना हो कि यह घोषणा महज औपचारिकता बनकर ही रह जाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *