जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करती है मंचीय प्रस्तुति : चावड़ा
इंदौर : मंचीय प्रस्तुति से जहां आत्मविश्वास बढ़ता है वहीं ये जीवन में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराती है।
यह बात इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने देवी अहिल्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित देश भक्ति गीत एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। गांधी हाल में संपन्न इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा नेता प्रमोद टंडन, प्रशांत चौबे, मुकेश उपाध्याय एवं सुचित्रा अग्निहोत्री थे। देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम सत्य साईं विहार, द्वितीय वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल तथा तृतीय स्थान पर विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल रहा। इसी तरह लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम लोकमान्य विद्या निकेतन, द्वितीय अहिल्याश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा तृतीय स्थान पर प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल रहा।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा ने दिया। अतिथि स्वागत सुधीर देड़गे, प्रशांत बड़वे, राम मूंदड़ा, अतुल बनवडीकर, अनिल भोजे, देवेंद्र ईनानी अविनाश भांड, लिली डाबर ने किया। अतिथि परिचय प्रकाश पारवानी ने दिया। संचालन हर्षवर्धन लिखिते एवं भावना साकल्ले ने किया। आभार निलेश केदारे और विनिता धर्म ने माना।