इंदौर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के फरमान पर देशभर के साथ इंदौर में भी शहर व जिला कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि देश में प्रतिदिन 1 करोड़ लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। ताकि दिसम्बर अंत तक देश की अधिकांश आबादी को कोरोना से सुरक्षा कवच मिल सके।
फिलहाल लग रहे केवल 16 लाख वैक्सीन।
कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन के जरिए कहा कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और लेटलतीफी के कारण वैक्सीन मंगवाने के आर्डर देरी से दिए गए। भारत की वैक्सीन विदेशों को निर्यात कर दी गई। इसके चलते देश में वैक्सीन का संकट पैदा हुआ है। ज्ञापन में कहा गया कि फिलहाल केवल 16 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लग रही है, ऐसे तो देश के हर व्यक्ति को टीका लगाने में तीन साल का समय लग जाएगा। इस धीमी गति को तेज करने की जरूरत है, ताकि जल्द से जल्द सभी लोगों का टीकाकरण हो सके।
इंदौर में प्रतिदिन एक लाख लोगों का हो टीकाकरण।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार केवल अपनी छवि बनाने में जुटी है। लोगों की जिंदगी बचाने की ओर उसका ध्यान नहीं है। इंदौर की बात करते हुए पटवारी की जबान फिसली और वे प्रतिदिन एक करोड़ टीकाकरण की मांग कर बैठे जबकि इंदौर की कुल आबादी ही 35 लाख है। बाद में गलती ध्यान में लाए जाने पर बोले 1 लाख टीकाकरण प्रतिदिन इंदौर में होना चाहिए।
राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, अमित चौरसिया, अमन बजाज, सुरजीतसिंह चड्ढा और अन्य नेता शामिल थे।