देश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

  
Last Updated:  July 18, 2021 " 03:00 pm"

नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर अभी टली नहीं है। तीसरी लहर आने का खतरा बढ़ रहा है। देश में दो दिन बाद एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,157 नए कोरोना केस आए और 518 संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले शनिवार को 38,079 और शुक्रवार को 38,949 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 42,004 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। याने 1365 एक्टिव केस कम हो गए।

दो दिन बाद 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए नए केस।

देश में कोरोना एक्टिव केस की कुल संख्या फिलहाल 4 लाख 22 हजार है। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 11 लाख 6 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 13 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

40 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई तक देशभर में 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। शनिवार को 51 लाख 1 हजार टीके लगाए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 39 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। शनिवार को 19.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

97 फीसदी से ज्यादा पाजिटिविटी रेट।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.36 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत छठे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई हैं।

मप्र ने पाया कोरोना पर नियंत्रण।

मध्य प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया है। शनिवार को कोरोना के सिर्फ 11 नए मामले सामने आए। अबतक कुल संक्रमित मामलों की संख्या 7,91,640 हो गयी है। इनमें से 97 फीसदी से ज्यादा ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब तक महामारी से 10,512 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 221 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *