इंदौर : पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए बिछड़े लोगों को उनके परिजनों के पास पहुंचाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाई है।
इंदौर पुलिस ने महूं /देहात क्षेत्र में 2 दिन का विशेष अभियान चलाकर 220 गुम हुए लोगों को ढूंढकर उनके घर पहुंचाया। इस अभियान में एसडीओपी सांवेर, एसडीओपी गौतमपुरा, एसडीओपी महू के नेतृत्व में अनुभाग के थाना प्रभारियों द्वारा अनुभाग के 866 लंबित गुम इंसान प्रकरणों में से कुल 220 (लगभग 25% ) प्रकरणों का निराकरण किया गया।
अपने बिछड़े हुए लोगों को देखकर, उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
Facebook Comments