दो घंटे देरी से रवाना हुई अवंतिका, पुरी एक्सप्रेस निरस्त
Last Updated: July 19, 2022 " 10:33 pm"
इंदौर : दाहोद के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी के 16 वैगन हटाकर ट्रैक पर रेल यातायात बहाल जरूर कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल ट्रेनों को धीमी गति से इस रूट से चलाया जा रहा है। इसके चलते तमाम ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनें तो निरस्त भी की गई हैं। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12962 इंदौर – मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस 19 जुलाई को अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से शाम 7 बजे इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हुई।
इंदौर – पुरी एक्सप्रेस निरस्त।
पीआरओ मीणा के मुताबिक रैक उपलब्ध नहीं होने से 19 जुलाई को इंदौर से पुरी को जाने वाली 20917 इंदौर – पुरी एक्सप्रेस इंदौर से निरस्त की गई। इसी तरह 21 जुलाई को पुरी से इंदौर आने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी – इंदौर एक्सप्रेस, पुरी से निरस्त रहेगी।
Facebook Comments
Related Posts
January 28, 2017 पदोन्नति में आरक्षण मामला 2 फरवरी को होगी अगली सुनवाई ,सरकार ने 15 मार्च तक टालने की अपील की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट […]