आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।
गुजरात से परिजनों के साथ नानी के घर आई थी बच्ची।
इंदौर : बीजलपुर क्षेत्र की शिव सागर कॉलोनी से 2 दिन पूर्व लापता मासूम बच्ची शव समीप स्थित नाले में कचरे के ढेर से बरामद हुआ। मृत बच्ची, माता-पिता के साथ नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने गुजरात से इंदौर आई थी।
लापता होने के बाद से ही परिजन और पुलिस बच्ची की तलाश कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी बच्ची की तस्वीर और जानकारी साझा कर उसे ढूंढने में मदद की गुहार लगाई गई थी। बच्ची को तलाशने के दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली थी, डॉग स्क्वॉड भी इसी नाले के पास पुलिस टीम को लेकर पहुंचा था। सोमवार को नाले के पास कचरे से बच्ची का शव बरामद हुआ तो शोकाकुल परिजन आक्रोशित हो उठे।उन्होंने मेनरोड पर चक्काजाम करते हुए पुलिस व निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बच्ची को ढूंढने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बच्ची को ढूंढने में पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई, जबकि पुलिस का कहना था कि नाले किनारे काफी तलाश के बाद निगम से जेसीबी मंगवाकर कचरा हटवाया गया तब जाकर बच्ची की लाश बरामद हुई।परिजनों व पड़ोसियों ने यह भी आशंका जताई की बच्ची की हत्या कर नाले किनारे फेंका गया। मामले की पूरी जांच का भरोसा दिए जाने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।