दो दिवंगत पत्रकार साथियों के परिजनों को इंदौर प्रेस क्लब उपलब्ध कराएगा आर्थिक सहायता
Last Updated: April 25, 2021 " 02:40 pm"
इंदौर : दो दिवंगत पत्रकार साथी राजेश मिश्रा और जी एस यादव के परिजनों को इंदौर प्रेस क्लब ने 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। यह राशि दोनों दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सोमवार को सौंप दी जाएगी।
केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से भी दिलाई जाएगी आर्थिक सहायता। प्रेस क्लब ने दोनों पत्रकार साथियों के परिजनों को राज्य और केंद्र सरकार के माध्यम से भी सहायता राशि उपलब्ध कराने की पहल की है। राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि के लिए संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह से समन्वय स्थापित कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। दिवंगत साथियों के परिजनों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जुटाकर इस प्रक्रिया को जल्दी ही मूर्त रूप दिया जाएगा। इसी तरह भारतीय सूचना सेवा के पूर्व अधिकारी मधुकर पवार द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के आधार पर केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में भी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
अभी तक सवा लाख रुपए की उपलब्ध कराई आर्थिक सहायता।
इंदौर प्रेस क्लब कोरोना संक्रमित 16 साथियों को अभी तक ₹125000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा चुका है। यह सिलसिला लगातार जारी है। कई साथियों को उनकी जरूरत के मुताबिक राशन भी उपलब्ध कराया गया है।