12 और 13 नवंबर को होगी कांफ्रेंस।
देशभर से 800 से अधिक प्रतिभागी करेंगे शिरकत।
इंदौर : अखिल भारतीय मेडिकल,डेंटल विद्यार्थियों की 6ठी राष्ट्रीय मेडिविजन कांफ्रेंस जो 12,13 नवंबर 2022 को महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज,इंदौर के परिसर में आयोजित की जा रही है। गुरुवार 3 नवंबर को कॉन्फ्रेंस स्थल का भूमि पूजन किया गया।
इंदौर शहर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित मेडिविजन के राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह सोलंकी, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मालवा प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी, प्रांत संगठन मंत्री नीलेश सोलंकी इस दौरान उपस्थित रहे।
800 से अधिक छात्र प्रतिनिधि करेंगे शिरकत।
अभाविप इंदौर महानगर मेडिविजन संयोजक गोलू पाटीदार ने बताया कि इस दो दिवसीय अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस में देश भर से 800 से अधिक छात्र प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कांफ्रेंस की थीम “मेडिकल एजुकेशन इन ट्रांजिशन- चैलेंजेस एंड अपार्चुनिटीज” रखी गई है।
कांफ्रेंस में ये होंगे सत्र :-
दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में आइडियालॉजिकल सेशन, क्लीनिकल वर्कशॉप , पेपर प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रेजोल्यूशन फ़ॉर मेडिकल एंड डेंटल एजुकेशन एंड नेक्स्ट एम्प्लीमेंटेशन जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज परिसर में बनेगा डोम।
मेडिविजन कांफ्रेंस के आयोजकों ने बताया कि दो दिवसीय इस कांफ्रेंस को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर में बड़ा डोम और मंच तैयार किया जा रहा है ताकि प्रतिभागी छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो सके।