इंदौर : हीरानगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को बन्दी बनाया। इनमें दो नाबालिग थे। उनके कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस, अन्य हथियार, चोरी के वाहन और मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एम. आर. 10 ब्रिज के पास कुछ लोग बैठकर तलवार, चाकू, देशी पिस्टल एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रच रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना हीरानगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकड लिया। गया। पूछताछ करनें पर उन्होंने अपने नाम (1) आय़ुष पिता अजय जैन उम्र 23 वर्ष निवासी 446 न्यू गौरीनगर इन्दौर (2) प्रकाश पिता वीरेन्द्र उर्फ बबलू यादव उम्र 20 वर्ष नि. साहू धर्मशाला के पास गौरीनगर इंदौर, (3) नितिन पिता राजू अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी रघुनंदन बाग इन्दौर का होना बताया। दो आरोपी नाबालिग निकले। पकड़े गए आरोपियों के कब्जें से एक देशी पिस्टल ,01 जिंदा कारतूस, चोरी की 02 मोटर साइकल, 01 एक्टिवा सहित कुल 04 वाहन, 03 मोबाइल, 01 चाकू, 02 छुरे और 01 लोहे की तलवार बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरानगर के अलावा अन्य थानों पर भी विभिन्न आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं । उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402, भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उनसे अन्य घटनाओं के संबंध में भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
दो नाबालिग सहित 5 आरोपी डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, हथियार, चोरी के वाहन और मोबाइल बरामद
Last Updated: October 6, 2021 " 09:45 pm"
Facebook Comments