फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की गाड़ियां दूसरे शहरों में बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  February 8, 2023 " 05:23 pm"

आरोपियों से शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 4 मोटर सायकल बरामद।

आरोपी, यूट्यूब से फर्जी आधारकार्ड व रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाना सीखकर, फर्जी दस्तावेजों से चोरी की गाडियां दूसरे शहरो में बेचते थे।

इंदौर : थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को बंदी बनाया है।मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए इन आरोपियों के नाम 1. मुकेश गेहलोद निवासी एकता नगर आजाद नगर इन्दौर और 2. मयूर तलरेजा निवासी नागसेन नगर जरीपटका नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा गया। आरोपियो से पूछताछ में शहर के विभिन्न स्थान छोटी ग्वालटोली, विजय नगर एवं लसूडिया थाना क्षेत्रों से मोटर सायकल नंबर MP09Q19925, MP09VE7022, MP09VES104 MP09JN6678 चोरी होने की घटनाओं का खुलासा हुआ। आरोपियो द्वारा मोटर सायकल चोरी करने के बाद उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन स्वामी का पता आनलाइन ज्ञात करके मोबाइल एप्लीकेशन से फर्जी आधारकार्ड और वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाकर अलग अलग शहरों में बेच दिया जाता था। आरोपियों नें फर्जी आधारकार्ड और वाहन रजिस्ट्रेशन बनाना यूट्युब से सीखा था। आरोपी होण्डा साइन गाडी को ही टारगेट करते थे। दोनों आरोपी उच्च शिक्षित हैं। आरोपी मुकेश ने बी. काम तथा आरोपी मयूर ने डी. फार्मा किया है।
पुलिस छोटी ग्वालटोली ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कब्जे से विभिन्न स्थानो से चुराई हुई 4 मोट सायकलें बरामद की है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *