दो पहियां वाहन और चेन लूट की वारदातें करने वाली गैंग पकड़ाई

  
Last Updated:  June 18, 2023 " 05:48 pm"

सीरियल लुटेरों ने शहर में एक ही रात में चार घटनाओं को दिया था अंजाम।

सुनसान क्षेत्रो में राहगीरों से चेन, मोबाइल और वाहन छीनने की करते थे वारदात ।

आरोपियों ने थाना कनाडिया, लसुडिया क्षेत्र के साथ ही शहर के अन्य थाना क्षेत्रो में लूट की घटना करना किया स्वीकार ।

इन्दौर : थाना कनाडिया पुलिस ने सीरियल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की गैंग को पकड़ने में सफलता पाई है।

पुलिस थाना कनाडिया पर दिनाक 12/06/23 को फरियादिया प्रेरणा दुबे उम्र 48 साल निवासी मानवता नगर द्वारा इन्दौर से स्कूटी सवार तीन लड़कों द्वारा सोने की चेन छीनने की घटना की रिपोर्ट की गई। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु टीम गठित कर घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेजो में आए संदिग्धों के हुलिये के आधार पर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया।उनके जरिए मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध स्कूटी सवार लडको की पतारसी कर संदेही 1 अनस खान नि. हबीब कालौनी खजराना इन्दौर, 2- फैजान खान नि. राजीव नगर खजराना इन्दौर, 3 आसिफ शेख नि. शाहीबाग कॉलोनी खजराना इन्दौर को पकड़कर सघन पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनाक 12/06/2023 को सुबह 06.00 बजे कनाडिया बायपास हनुमान मंदिर के पास से एक सोने की चेन लूटना, लसूडिया थाना क्षेत्र के BCM पैराडाइज चौराहा से दो लडको से एक एक्टिवा लूटना और कनाडिया थाना क्षेत्र में आरोपी अनस खान द्वारा अपने अन्य दोस्तों तौकीर खान निवासी कोयला बांखल व असलम उर्फ मच्छी निवासी ममता कॉलोनी खजराना के साथ मिलकर पाटीदार पेट्रोल पम्प के पास खजराना रोड से दो अलग-अलग लड़कों से एक पल्सर व एक एक्टिवा लूटना कबूला। आरोपियों ने थाना खजराना क्षेत्र में भी लूट की घटना करना स्वीकार किया।

आरोपियों से अन्य लूट की घटनाओं के संबंध पूछताछ करने पर कनाडिया तथा आसपास के थाना क्षेत्रों भी लूट करना बताया।

आरोपियों का मेमोरेण्डम धारा 27 साक्ष्य विधान का लिया जाकर उनसे लूटी गई एक सोने की चेन व एक्टिवा, एक पल्सर और घटना में प्रयुक्त स्पेलडर बाइक बरामद की गई। इनकी कुल कीमत 03 लाख 33 हजार रुपए आंकी गई है।

आरोपी नशे के आदी हैं और अक्सर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते थे।आरोपियों के विरूद्ध लूट,डकैती की योजना, अवैध हथियार रखने जैसे कई अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं, जिसके संबंध में और जानकारी निकाली जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *