आरोपियों से विभिन्न स्थानों से चुराए गए पांच दो पहिया वाहन बरामद।
इंदौर : दोपहिया वाहन चुराने वाले 2 शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना रावजी बाजार की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से चोरी के 5 दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किए।आरोपियों ने रावजी बाजार के अलावा शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस थाना रावजी बाज़ार पर दिनांक 15.10.23 को फरियादी शैलेन्द्र पिता घनश्याम निवासी देव नगर इन्दौर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, दिनांक 14.10.23 को मोती तबेला फायर ब्रिगेड के सामने गाड़ी खड़ी कर तकरीबन 1 घण्टे वाद अपना कार्य कर वापस आया तो मेरी गाडी उस स्थान पर नहीं थी। आसपास काफी तलाश किया मगर कहीं पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर मेरी गाडी चुरा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस बीच मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शनि मंदिर चौराहा द्वारकापुरी पर दो व्यक्ति खडे होकर चोरी के वाहनों को बेचने की आपस में चर्चा कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम शनि मंदिर द्वारकापुरी चौराहे के पास पहुंची जहाँ दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम(1) शैलेन्द्र गौड उम्र 35 वर्ष निवासी प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर मूल नि. देपालपुर जिला इंदौर व (2) सोनू जोशी उम्र 37 वर्ष निवासी प्रजापत नगर इंदौर मूल निवासी आलापुरा जूनी इंदौर होना बताए।
आरोपियों ने दिनांक 14.10.2023 को फायर ब्रिगेड के सामने मोती तबेला मेन रोड इन्दौर से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया और उन्हें ले जाकर कबाडी सैय्यद अशरफ को बेचना बताया।
इसके पूर्व भी दोनों आरोपियों ने दिनांक 14.09.2023 को गुमाश्ता नगर थाना चंदन नगर इंदौर से होण्डा एक्टिवा चुराई थी उसे भी उन्होंने सैय्यद कबाड़ी की दुकान मे बेचना कबूला।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभी तक पांच दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। प्रकरण में विवेचना एवं पूछताछ जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।