इंदौर : दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 04 शातिर बदमाश, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना रावजी बाजार की संयुक्त कार्रवाई में बन्दी बनाए गए। सभी आरोपी रावजी बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे थे। उनके कब्जे से थाना भंवरकुआ , जूनी इन्दौर, सेन्ट्रल कोतवाली और थाना रावजी बाजार क्षेत्र से चोरी की गई 04 एक्टिवा बरामद की गई।पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध इन्दौर शहर के थाना विजय नगर , खजराना , पंढरीनाथ , राजेन्द्र नगर , चंदन नगर , में पहले से चोरी के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
ये हैं आरोपी।
आरोपियों के नाम 1. वैभव गोटे उर्फ विक्की पिता राजेन्द्र गोटे उम्र-30 साल नि. जी.216 आईडीए मल्टी चोइथराम मल्टी गडबडी पुलिया के पास थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर 2. प्रदीप उर्फ जट्टू मण्डलोई पिता गोपाल उम्र-26 साल नि. हाल -222 आईडीए मल्टी चोइथराम मल्टी गडबडी पुलिया के पास थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर स्थाई – जुग्गन नगर खजराना इन्दौर 3.) योगेश घनगोरे उर्फ साईराम पिता नंदराम उम्र 49 साल नि. 222 तेजपुर आईडीए मल्टी गडबडी पुलिया के पास इन्दौर 4.) राजाबाबू दांगी पिता रुपसिहं उम्र -28 साल नि. ग्राम शैहरबासा थाना त्योंदा जिला विदिशा हाल मुकाम –डांक बंगला के पास महेश बैरागी का किराए का मकान पीथमपुर होना बताए गए। उनके कब्जे से चोरी के औजार व अन्य सामान भी जब्त किया गया। तथा आरोपियो ने रावजी बाजार क्षेत्र में चोरी की योजना बनाना कबूल किया।
आरोपी प्रदीप उर्फ जट्टू मण्डलोई पिता गोपाल उम्र-26 साल थाना खजराना के अप.क्र. 180/17 धारा -363/366/376(2) एन भादवि और 5/6 पास्को एक्ट में न्यायालय से फरार है। जिसके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारन्ट जारी है । आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।