धनतेरस पर व्यवसायी की भूमिका में नजर आए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

  
Last Updated:  November 1, 2024 " 06:51 pm"

नंदानगर, इंदौर स्थित पुश्तैनी दुकान पर बैठकर ग्राहकों को किया किराना सामान का विक्रय।

पुराने ग्राहकों से आत्मीयता के साथ की बातचीत।

पुश्तैनी दुकान पर आकर पुराने दौर की अनुभूति होती है, बोले विजयवर्गीय।

इंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भले ही बड़े राजनेता बन गए हों पर वे आज भी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। तमाम व्यस्तताओं के बावजूद दीपावली का पहले दिन यानी धनतेरस पर वे नंदानगर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर बैठना नहीं भूलते। इस बार भी यह सिलसिला बरकरार रहा।

दरअसल, मंगलवार सुबह ईएसआई के नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण समारोह था। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली इसका लोकार्पण किया।उक्त कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दोपहर में वे अपने घर के पास स्थित पुश्तैनी काकीजी की किराना दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वहां ग्राहकों को सामान तौलकर दिया। इस दौरान वे पूरी तरह एक व्यवसाई की भूमिका में नजर आए। वे बरसों पुराने ग्राहकों से आत्मीयता से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी।ग्राहक भी मंत्री विजयवर्गीय के हाथों सामान खरीदकर बेहद खुश दिखाई दिए।

इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “परंपरा का यह दीपक हमें अपने मूल से जोड़ता है।पीढ़ियों का स्नेह इस दुकान के हर कोने में रचा – बसा है।दुकान पर आकर पुराने दौर की अनुभूति होती है। आत्मीयता की महक आती है। परंपरा का यह मान और रिश्तों का ये धागा हमारी असली संपदा है, जो निरंतर आगे बढ़ती जा रही है।”

मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर व प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *