आरोपियों में एक युवती भी शामिल।
इंदौर : शहर में अशांति फैलाने की नीयत से धर्मस्थलों पर अवैध गतिविधि करने वाले 06 आरोपियों को क्राइम ब्रांच व थाना मल्हारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक युवती भी शामिल बताई गई है। पुलिस के मुताबिक शहर में दिनांक 05.08.2023 को रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की फिजा खराब करने की नीयत से धर्मस्थलों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान कर (1). जीतू व (2).नयन नामक आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में धार्मिक स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकना कबूला। आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के भी नाम बताए,इसपर घटना कारित करने वाले अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें एक युवती भी शामिल थी।आरोपीगण से घटना के संबंध में थाना मल्हारगंज पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।