ध्वजारोहण के साथ वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में प्रारंभ हुआ सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव

  
Last Updated:  July 2, 2024 " 01:24 am"

अयोध्या के 45×20 से बने रंगोली के राम मंदिर में विराजे श्री राम।

रामानुज स्वामीजी का किया महाभिषेक, रजत वाहन पर निकली सवारी।

02 जूलाई को श्री महालक्ष्मी की कुमकुम 1008 नामो से होगी अर्चना।

इंदौर : पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में सोमवार, 01 जूलाई से सात दिवसीय ब्रम्होत्सव एवं रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ।

पहले प्रातः 7.15 बजे से वेंकट रमण गोविंदा श्री निवास गोविंदा नाम जप परिक्रमा निकली,बाद में प्रभु वेंकटेश की श्रृंगार आरती की गयी। इसके बाद स्वर्ण से निर्मित गरुड़ स्तम्भ पर रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधिपति स्वामी
श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने शास्त्रोक्त पद्धति से दक्षिण भारत से पधारे भटर स्वामियों के हाथों पूजन कराकर, स्तोत्र पाठ के बीच सफ़ेद वस्त्र पर निर्मित ध्वज जिस पर भगवान गरुड़ को विराजमान किया गया था को स्तम्भ पर चढ़ा कर ब्रम्होत्सव का विधिवत शुभारंभ किया । इसी के साथ
देवस्थान में सात दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान भी प्रारम्भ हुआ।

देवस्थान के पुजारी बिहारी, लोकेश तिवारी, जय दूबे, मुकुंद रामानुज दास,नितिन,दीपक आदि ने यजमान रमेश चितलांगया परिवार को संकल्प कराकर रजत कलशों का पूजन किया।इन रजत कलशो की सहस्त्रधारा से शेषावतार श्री रामानुज स्वामी महाराज का महाभिषेक किया गया। इस अवसर पर श्री रामानुज स्वामी की स्वर्ण पुष्प व रजत पुष्प से अर्चना की गई।

कार्यक्रम के अगले सत्र में संत सभा का आयोजन किया गया
नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचर्य महाराज, स्वामी श्री रंगनाथाचार्य महाराज और गया से पधारे वेंकटेश प्रापन्नचार्य के सुमधुर प्रवचनों का पुण्य लाभ भक्तों ने लिया।

शाम के सत्र में रामानुज स्वामी की सवारी रजत वाहन पर निकाली गई। यात्रा में वेणुगोपाल संस्कृत पाठशाला के विद्यर्थियों ने स्तोत्र पाठ किया। भजन गायक मनोहर करवा ने गुरु भजनों की अदभुत प्रस्तुति से समां बांध दिया।भक्तों ने भी उत्साह से प्रभु के आंगन में नृत्य करते हुए आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।

इस अवसर पर समिति के महेंद्र नीमा, दिनेश गुप्ता,रवि सिंगी,लछु लड्डा,गोपाल नागोरी,गिरीश जाखेटिया हर्ष पसारी,नीलेश तोतला आदि मौजूद थ

रंगोली में हुए श्री राम लला के दर्शन ।

मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने बताया कि देवस्थान परिसर में रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा की 12 सदस्यीय टीम ने 45 / 20 फीट की रंगोली में अयोध्या के श्री राम मंदिर का निर्माण किया,
जिसमे राम मंदिर के ध्वज शिखर ओर मुख्य द्वार को उकेरा गया था। सीढ़ी पर रामजी के सुंदर चरण बनाए गए।दीपो की रोशनी के साथ ही प्रभु के शंख चक्र तिलक भी रंगोली में बनाए गए थे।

02 जूलाई 2024 मंगलवार
के उत्सव।

मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने बताया कि मंगलवार को श्रृंगार आरती प्रातः 8 बजे होगी, बाद में प्रातः 9 बजे से महालक्ष्मी का महाभिषेक होगा। इसके तुरंत भक्त जोड़े से भगवती महालक्ष्मी की कुमकुम अर्चना करेंगे।

रात्रि में 8.30 बजे से भगवती महालक्ष्मी की शोभयात्रा निकलेगी। इस दैरान स्तोत्र पाठ वाचन व भजन होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *