इंदौर| प्रदेश सरकार जहाँ एक और नर्मदा किनारे पर शराब की दुकानें हटा रही है वही सोचने वाली बात यह है कि अपने शासकीय कार्यालयों के आस – पास शराब की दुकानें खोलने की अनुमति सरकार कैसे और क्यों दे रही है?ये बात इसलिये उठ रही है क्योंकि इंदौर के आधुनिक परिवहन कार्यालय के समीप 1 अप्रैल से देशी शराब की दूकान खुलने जा रही है। दरअसल इंदौर के पालदा क्षेत्र में स्थित मुंडला नायता के मुख्य मार्ग पर देशी शराब की दूकान खुलने वाली है और जब इस बात की भनक क्षेत्रीय रहवासियो को लगी तो रहवासियो ने विरोध का एलान कर दिया। रहवासियो ने विरोधस्वरूप सोमवार सुबह 11 बजे से धरना दिया। रहवासियो का विरोध इस बात को लेकर है कि देशी शराब की दूकान के लिए जिस स्थान का चयन किया गया है वह रहवासी क्षेत्र तो है ही साथ ही वहां आरटीओ ऑफिस होने के कारण शहरभर के लोगो का उस क्षेत्र में आना जाना लगा रहता है|ऐसे में शराब दूकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो जायेगा और इलाके में शराब पीकर हिंसात्मक वारदाते बढ़ जायेगी। लिहाजा धरने से विरोध का एलान करने वाले लोगो ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। धरने के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी मौजूद थे।
नई शराब दूकान के विरोध में सड़क पर उतरे रहवासी
Last Updated: March 20, 2017 " 12:41 pm"
Facebook Comments