सब कुछ ठीकठाक रहा तो प्रदेश के अगले टी सी (परिवहन आयुक्त) उज्जैन ए डी जी मधुकुमार बाबू हो सकते है। अभी शैलेन्द्र श्रीवास्तव परिवहन आयुक्त है। उज्जैन में आई जी रहे सरबजीत सिंह जुलाई में एमपी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन चैयरमैन पद से रिटायर हो जाएंगे, उनकी श्रीवास्तव ओर मधुकुमार परिवहन आयुक्त की जगह ले सकते है। यूं तो टी सी की कुर्सी पर कुछ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी नजर है लेकिन सफल सिंहस्थ, सी एम हाउस से दिल्ली तक कि उनकी जो पकड़ है इसिलिए लिस्ट में उनका नाम आना ही शेष है।