मीडिया की आवाज दबाने की इंदौर पुलिस की कार्रवाई का व्यापक विरोध

  
Last Updated:  December 1, 2019 " 06:05 pm"

उज्जैन : संझा लोकस्वामी समाचार पत्र द्वारा बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में सफेदपोशों के काले कारनामो को लगातार उजागर किए जाने से बौखलाए इंदौर के प्रशासनिक तंत्र ने शनिवार रात द्वेषपूर्ण तरीके से समाचार-पत्र के कार्यालय के साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छापे मारे। इसके विरोध में रविवार दोपहर सिटी प्रेस क्लब के आव्हान पर मीडियाकर्मियों ने वाहन रैली निकालकर कोठी पैलेस पर आक्रोश प्रदर्शित किया। बाद में
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तीन मांगों को लेकर एसडीएम आरएन त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि
1. वरिष्ठ पत्रकार जीतू सोनी व उनके पत्रकार सहकर्मियों पर दर्ज किए गए प्रकरण तुरंत वापस लिए जाएं।
2. संझा लोकस्वामी कार्यालय से जब्त की गई सामग्री व उपकरण जल्द से जल्द वापस किए जाएं।
3. पुलिस प्रशासन बिना शर्त माफी मांगे।
मांगे नहीं मानी जाने पर सिटी प्रेस क्लब उज्जैन ने व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नही ।

ग्वालियर : इंदौर के सांध्य दैनिक संझा लोकस्वामी के दफ्तर पर छापा मारकर उसे सील करने और अखबार के संपादक जीतू सोनी व उनके बेटे अमित सोनी पर फर्जी प्रकरण लादने की इंदौर पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई का ग्वालियर प्रेस क्लब औऱ मध्यप्रदेश पत्रकार संघ ने पुरजोर विरोध किया है।
दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का कहना था कि प्रेस की आजादी पर किसी भी तरह के हमले की वे घोर निंदा करते हैं। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही , अवध आनन्द , साबिर अली , राकेश अचल , सुरेश शर्मा मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर , गुरु शरण सिंह राज दुबे , प्रदीप तोमर ,विनय अग्रवाल , अजय मिश्रा , दिनेश राव , परेश मिश्रा , विनोद शर्मा , सुनील पाठक , नसीर गौरी, नीलेश तिवारी , रामकिशन कटारे व ग्वालियर के अन्य पत्रकार साथियों ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार से मांग की है कि प्रेस की आजादी का गला घोंटने के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें।

रतलाम के पत्रकार काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध।

रतलाम प्रेस क्लब ने सांध्य दैनिक संझा लोकस्वामी पर पुलिस की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। रतलाम प्रेस क्लब के पत्रकार सोमवार को दोपहर 12 बजे मुंह पर काली पट्टी बांधकर स्थानीय कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। प्रेस क्लब पदाधिकारियों का कहना है कि संझा लोकस्वामी के संपादक जीतू सोनी हनी ट्रैप से जुड़ी सच्चाई लगातार अपने पेपर के जरिये जनता के सामने ला रहे थे। इसीलिए उनके दफ्तर पर छापामार कार्रवाई कर उनकी आवाज दबाने की कोशिश पुलिस ने की है। उसकी इस दमनकारी कार्रवाई की हम कड़ी निंदा करते हैं।

महू प्रेस क्लब ने भी की निंदा।

महू प्रेस क्लब के पदधिकारियों और सदस्यों ने भी इंदौर पुलिस द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को दबाने की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने सीएम कमलनाथ से अनुरोध किया है कि वे बेलगाम हो रही नौकरशाही पर अंकुश लगाए और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोटनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

भीम सेना सीएम के नाम सौपेगी ज्ञापन।

भीम सेना ने भी इंदौर में मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है। संगठन के पदाधिकारी सोमवार को महू स्थित आम्बेडकर स्मारक पर एकत्रित होंगे और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सीएम कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौपेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *