इंदौर : नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी, असली क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आ गया है।
पुलिस अधिकारी की ड्रेस, पी.कैप का फोटो व क्राइम ब्रांच का नाम लिखकर अपनी वॉट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर अपनी पहचान छुपाने वाले इस आरोपी को लसुडिया पुलिस की मदद से पकड़ा गया। आरोपी ने स्वयं के चारपहिया वाहन पर भी पुलिस का मोनो व हूटर लगा रखा था। आरोपी का नाम 1.नवनीत सिंह पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी निवासी 69 ,वैभव लक्ष्मी नगर साई कृपा कॉलोनी लसूडिया इंदौर बताया गया है।
आरोपी नवनीत के विरुद्ध थाना लसूडिया में अपराध क्रमांक 328/22 धारा 419 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Facebook Comments